अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 138 नये मामले, दो मरीजों की मौत

Covid-19

अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,260 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 231 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,260 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 231 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि रविवार को अंजॉ और पूर्वी सियांग जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। डॉ जम्पा के मुताबिक नये मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सर्वाधिक 59 नये मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम कामेंग और निचले सुबनसिरी मेंसंक्रमण के 16-16 नये मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच कैसा होना चाहिए बच्चों का डाइट प्लान ? विशेषज्ञों ने दी यह जानकारी

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,675 हो गयी है। राज्य में अब तक 44,354 लोग इससंक्रमण को मात दे चुके हैं। डॉ जम्पा के मुताबिक संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 91.91 प्रतिशत हो गयी है। इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 8,55,688 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़