राजस्थान में कोरोना से 14 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,805 नए मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2020 8:47PM
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,69,962 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,88,048 हो गई।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 14 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,853 हो गई है। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद 1,88,048 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे से पहले के 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 365, जोधपुर में 178, बीकानेर में 136, अजमेर में 136, कोटा में 116, भरतपुर में 92और पाली में 74 मौत हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Unlock 5 के 26वें दिन देश में कोरोना संबंधी मृत्युदर 1.50 प्रतिशत, 22 मार्च के बाद सबसे कम
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,69,962 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। इसके साथ ही सोमवार को संक्रमण के 1,805 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,88,048 हो गई। इनमें से 16,233 रोगियों का इलाज चल रहा है। जयपुर में संक्रमण के 352, जोधपुर में 332, बीकानेर में 257, अलवर में 97 नागौर में 97 नए मामले सामने आए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़