मिजोरम में कोरोना के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,548 हुई

corona cases in Mizoram

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 575 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 973 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार तक 59,016 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

आइजोल। मिजारेम में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,548 हो गए। नए मामलों में छह सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से आठ लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य छह संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद महामारी कीचपेट में आए। उन्होंने बताया कि 14 नए मामलों में से आइजोल जिले में आठ, लुंगलेई में पांच और सेरछिप में एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि नए मामलों में असम राइफल्स के पांच और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी 575 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 973 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार तक 59,016 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़