राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले, 13 मरीजों की मौत

corona virus

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से तेरह मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए हैं।

जयपुर। राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से तेरह मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में राजधानी जयपुर में 2919, अलवर में 1410,जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, उदयपुर में 810, कोटा में 716, अजमेर में 570 और चित्तौड़गढ़ में 512 संक्रमित शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: नये संसद भवन के निर्माण की लागत में हो सकती है 200 करोड़ रुपये की वृद्धि: सूत्र

आंकड़ों के अनुसार, आज राज्य में 10,528 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। इस समय राज्य में 78,099 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है। जिनमें बीकानेर, जयपुर, कोटा में दो-दो, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9044 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़