तेलंगाना में कोरोना के 1,436 नए मामले, छह और लोगों की मौत

Telangana

तेलंगाना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,98,790 हो गई जबकि 22,050 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.57 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 89.5 फीसदी है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,436 नए मामले सामने आए हैं और छह मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,111 और मृतकों की संख्या 1,271 हो गई। एक बुलेटिन में शनिवार रात आठ बजे तक के आंकडे़ जारी करते हुए बताया गया कि अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,98,790 हो गई जबकि 22,050 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना के 1,451 नए मामले, नौ और लोगों की मौत

बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्रों में संक्रमण के 249 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 110, मेडचल मल्कानगिरि में 105 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 41,043 नमूनों की जांच हुई। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.57 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 89.5 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़