राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों की मौत, 13,565 नए मरीज

corona virus infection

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 149 लोगों की मौत हुई हैं राज्य में महामारी से अभी तक कुल 6621 लोगों की मृत्यु हुई है।

जयपुर। राजस्थान में शनिवार शाम तक के पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 149 लोगों की मौत हुई है और 13,565 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी दौरान 17481 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में काफी दिनों बाद कमी आई है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 149 लोगों की मौत हुई हैं राज्य में महामारी से अभी तक कुल 6621 लोगों की मृत्यु हुई है। 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना संक्रमण के 32,680 नए केस, आंध्र प्रदेश में 22,517 मामले

वहीं राज्य में अभी 2,08,688 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को यह संख्या 2,12,753 थी। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13,565 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 2605 नए मरीज राजधानी जयपुर में मिले हैं इसके अलावा उदयपुर में 957, अलवर में 751, कोटा में 701, जोधपुर में 875, भरतपुर में 570, झुंझुनूं में 575, अजमेर में 510 नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 17,781 मरीज ठीक हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़