अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 14,077 हुई

corona cases in Arunachal Pradesh

शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 लोगों को छोड़कर बाकी मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि बृहस्पतिवार को 59 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में सेना के तीन जवानों समेत कम से कम 165 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,077 हो गई है। शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 लोगों को छोड़कर बाकी मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र भेजा गया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि बृहस्पतिवार को 59 वर्षीय एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। व्यक्ति की मौत ईस्ट सियांग के कोविड-19 अस्पताल में हुई। वह सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी थे। कुल नए 165 मामलों में से 43 लोहित से, कैपिटल काम्प्लेक्स क्षेत्र से 32, ईस्ट सियांग से 23, नामसाई से 13, वेस्ट सियांग से 10 और वेस्ट कमांग से आठ मामले सामने आए हैं। अपर सियांग से छह, तिरप और चांगलागं से पांच-पांच, लोंगडिंग और पक्के केसांग से चार-चार मामले, अपर सुबानसिरी, तवांग, लोअर दिबांग घाटी, पापुमपारे से दो-दो और अंजॉ और लोअर सियांग से एक-एक मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 54,366 नए मामले, 6,95,509 मरीजों का चल रहा इलाज

अधिकारी ने बताया, ‘‘सेना के तीन जवान और सीमा सड़क संगठन के 41 कर्मी नए मरीजों में शामिल हैं।’’ डॉक्टर जाम्पा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 2,638 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,407 हो गई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर अब 81.03 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़