दिल्ली में पिछले 24 घंटे में आये कोविड-19 के 1,693 नये मामले, मृतक संख्या 4,347 हुई

cases

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अगस्त महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,693 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.65 लाख को पार कर गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,347 पहुंच गयी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 17 और मरीजों की मौत हुयी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा के संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया, 250 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,544 नये मामले सामने आये थे और 17 मरीजों की मौत हो गयी थी। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,520 है जो मंगलवार को 11,998 थी। गौरतलब है कि 23 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन का सर्वाधिक मामला सामने आया था। इस दिन 3,947 नये मामले सामने आये थे। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,330 थी। बयान में कहा गया है कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,347पहुंच गयी जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,65,764 हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़