लीबिया छोड़ने में भारतीयों की मदद के लिये 17 समन्वयक नियुक्त किये गये: सुषमा स्वराज
लीबिया में बढ़ते संघर्ष के बीच सुषमा का यह आश्वासन आया है। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘लीबिया में रह रहे भारतीयों की मदद के लिये हमने 17 समन्वयक नियुक्त किये हैं। भारतीय दूतावास उनके एक्जिट वीजा में मदद कर रहा है।... कृपया इस मौके का फायदा उठायें।’’
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि भारत ने लीबिया छोड़ रहे भारतीयों की मदद के लिये 17 समन्वयक नियुक्त किये हैं और भारतीय दूतावास उनके ‘‘एक्जिट वीजा’’ में भी मदद कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: नरसिंह यादव का निलंबन ‘क्रूर और अनुचित’ कदम है: संजय निरूपम
लीबिया में बढ़ते संघर्ष के बीच सुषमा का यह आश्वासन आया है। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘लीबिया में रह रहे भारतीयों की मदद के लिये हमने 17 समन्वयक नियुक्त किये हैं। भारतीय दूतावास उनके एक्जिट वीजा में मदद कर रहा है।... कृपया इस मौके का फायदा उठायें।
Tripoli - We have appointed 17 Coordinators to help Indians leaving Libya. Indian Embassy is helping them with Exit Visa even in cases where their visa has expired. Presently, the airport is operational. Please avail of this opportunity.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 24, 2019
अन्य न्यूज़