आंधी-तूफान की वजह से UP में 17 लोगों की मौत, 11 जख्मी

17 Dead In Thunderstorms Across Uttar Pradesh
[email protected] । Jun 2 2018 4:02PM

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कल रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ और मकान गिरने से हुई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कल रात आए आंधी-तूफान से 17 लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ और मकान गिरने से हुई है। प्रदेश के सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभावित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाएं और उनकी हरसंभव मदद करें।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल रात आए आंधी-तूफान से सर्वाधिक नुकसान मुरादाबाद जिले में हुआ जहां सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा मुजफफरनगर जिले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मेरठ में भी दो लोगों की मौत हो गई।

बदायूं में दो लोगों की मौत तथा एक अन्य के घायल होने की खबर है। वहीं, अमरोहा में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। संभल में तीन लोगों की मौत की खबर है। प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर मामलों में मौतें आंधी-तूफान के चलते पेड़ और मकान गिरने से हुई हैं। अमरोहा जिले में एक व्यक्ति की मौत टीन शेड गिरने से हुई। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे तुरंत राहत और बचाव अभियान चलायें तथा 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़