राजस्थान में कोरोना वायरस के 17,155 नए मामले, 155 मरीजों की मौत

 corona virus

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,155 नए मामले आए जबकि 155 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में इस समय 1,76,485 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,155 नए मामले आए जबकि 155 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। राज्‍य में इस समय 1,76,485 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं। राजस्थान में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4239 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना राहत कार्य में मदद के लिए एचएसबीसी इंडिया ने बढ़ाया हाथ, 75 करोड़ की देगा वित्तीय सहायता

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 17,155 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जयपुर में 3616, जोधपुर में 2339, अलवर में 1011 व उदयपुर में 1221 नए मामले आए हैं। चिकित्सा विभाग के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 10,034 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़