भारतीय सेना को मिले नए अधिकारी, 172 कैडेट्स ने पूरी की पासिंग आउट परेड

172-commissioned-as-officers-of-indian-army
[email protected] । Mar 9 2019 5:29PM

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जनरल ऑफिसर, कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आज परेड की सलामी ली और नए अफसरों को भारतीय सेना के मूल्यों का पालन करने को प्रेरित किया।

चेन्नई। सेना के अधिकारी के तौर पर यहां ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से 172 कैडेट्स ने शनिवार को पासिंग आउट परेड के साथ ही कमीशन प्राप्त किया। इन अफसरों में युवक और युवतियां दोनों शामिल हैं। पासिंग आउट परेड में भूटान और अफगानिस्तान के अफसर भी शामिल थे। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जनरल ऑफिसर, कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने आज परेड की सलामी ली और नए अफसरों को भारतीय सेना के मूल्यों का पालन करने को प्रेरित किया। 

इसे भी पढ़ें: बालाकोट एअर स्ट्राइक पर विवाद से साबित हुआ, राजनेता सेना को भी नहीं बख्शते

इसके साथ ही उन्होंने अकादमी के अंडर ऑफिसर सिद्धार्थ भवनानी को सोर्ड ऑफ ऑनर और एक रजत पदक से सम्मानित किया। इसके मुताबिक सिंह ने उत्कृष्ट मानकों का प्रदर्शन करने के लिये कैडेट्स और ओटीए के कर्मचारियों को बधाई दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने कैडेट संध्या को स्वर्ण पदक और बटालियन अंडर ऑफिसर नोयोनिका बिंदा को कांस्य पदक प्रदान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़