जम्मू कश्मीर में वर्ष 2001 से 173 हवाला मामले दर्ज: महबूबा

[email protected] । Jan 16 2017 4:43PM

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि आतंकवादी गतिविधियों और राज्य में हिंसा पैदा करने के इरादे से कोष उपलब्ध कराने के लिए हवाला धन का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि आतंकवादी गतिविधियों और राज्य में हिंसा पैदा करने के इरादे से कोष उपलब्ध कराने के लिए हवाला धन का इस्तेमाल किया जाता रहा है और राज्य में वर्ष 2001 से ऐसे 173 मामले दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘‘सीआईडी से मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आतंकवादी गतिविधि और हिंसा पैदा करने के मकसद से हवाला चैनलों के जरिए कोष उपलब्ध कराया जाता रहा है और ऐसे 173 मामले दर्ज किए गए हैं।’’

महबूबा ने बताया कि कुल मामलों में से 45 अभी जांच के दायरे में हैं जबकि 23 मामलों की मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है। नौ मामलों की ‘‘पहचान’’ नहीं हुई है और छह को स्वीकार नहीं किया गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़