बालू को लेकर राजद के बंदी के दौरान 1734 हिरासत में लिए गए

1734 detained during RJD''s ban on sand

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश सरकार के नई बालू खनन नियमावली के कारण प्रदेश में बालू की अनुलब्धता के विरोध में राज्यव्यापी बंदी के दौरान 10734 पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी।

पटना। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश सरकार के नई बालू खनन नियमावली के कारण प्रदेश में बालू की अनुलब्धता के विरोध में राज्यव्यापी बंदी के दौरान 10734 पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) संजीव कुमर सिंघल ने बताया कि बंदी के दौरान 10734 लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी। उन्होंने बताया कि बंदी के दौरान कानून तोड़ने के मामले में 18 जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बंदी के दौरान राजद समर्थकों और कार्यकर्ताओं के जगह जगह आज रेल एवं सडक यातायात को बाधित किए जाने तथा दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराए जाने से आम जनजीवन प्रभावित रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़