गाजीपुर में कोविड-19 संक्रमण के 18 नये मामले, कुल संख्या बढ़कर 60 हो गयी

covid

संक्रमित मरीजों में से 70 फीसदी महाराष्ट्र से यहां आये हैं जबकि दिल्ली से आने वाले संक्रमित लोग 20 प्रतिशत हैं। आर्य ने बताया कि जिन-जिन गांवों में संक्रमित लोग मिल रहे हैं, उन्हें सील कर संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।

गाजीपुर। गाजीपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को आए जांच परिणाम में 18 लोग संक्रमित पाये गये। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच पेड़ लगाओ अभियान का निर्बाध सफर जारी

इनमें से 54 लोगों का इलाज वाराणसी और जौनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है। आर्य ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से 70 फीसदी महाराष्ट्र से यहां आये हैं जबकि दिल्ली से आने वाले संक्रमित लोग 20 प्रतिशत हैं। आर्य ने बताया कि जिन-जिन गांवों में संक्रमित लोग मिल रहे हैं, उन्हें सील कर संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़