आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 27,235 हुई

corona in Andhra Pradesh

एक बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 309 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

अमरावती (आंध्रप्रदेश)। आंध्रप्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1813 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,235 हो गई है। कोरोना वायरस के नये मामले राज्य के सभी 13 जिलों में सामने आए हैं। अनंतपुरामु जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 311 नये मामले सामने आए हैं वहीं चित्तूर में 300 नये मामले दर्ज किए गए हैं। कुर्नूल और अनंतपुरामु जिलों में कुल मामले क्रमश: 3168 और 3161 हो गए हैं। वहीं चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर ओर कृष्णा जिलों में कुल मामले दो- दो हजार से अधिक हो गए हैं। एक बुलेटिन में बताया गया कि एक दिन में सर्वाधिक 17 लोगों की मौत हुई है जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 309 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14,393 है। राज्य में कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 53.24 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़