- |
- |
देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले, 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 9, 2021 11:36
- Like

देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई। वहीं अब तक 1,00,56,651 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 फीसदी तक पहुंच गई।
नयी दिल्ली। देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई। वहीं अब तक 1,00,56,651 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 फीसदी तक पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भंडारा के अस्पताल में आग लगने की घटना पर दु:ख जताया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 2,24,190 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल संक्रमितों का 2.16 फीसदी हैं। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से नवजातों की मौत पर शोक जताया
वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,798 हो गई। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक 18,02,53,315 नमूनों की जांच हो चुकी है और शुक्रवार को इनमें से 9,16,951 नमूनों की जांच हुई।
उद्धव ने कहा- किसानों के रास्तों में कील-कांटे और चीन को देखकर भाग जाते, बीजेपी ने किया पलटवार
- अभिनय आकाश
- मार्च 3, 2021 20:54
- Like

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुश्किल में हैं और केंद्र सरकार उनके रास्तों में कील-कांटे बिछा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की बिजलियां काटी जा रही है और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा किसान परेशान है, बिजली और पानी की सप्लाई रोकी जा रही है। उनके रास्तों में कील-कांटे बिछाए जा रहे हैं। लेकिन चीन को देखते ही भाग जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,863 नए मामले, 54 और मरीजों की मौत
उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री ने हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान करने का काम किया है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं। हमारे सैनिकों ने 30 डिग्री तापमान में चीन के सैनिकों का मुकाबला कर उन्हें खदेड़ा है।
The chief minister said -- 'China se hum bhagte hain'. It is an insult to our soldiers. Our soldiers faced the Chinese at -30°C temperature, laid down their lives & chased away the Chinese. I condemn his statement: Maharashtra Leader of Opposition Devendra Fadnavis pic.twitter.com/W9WmLlOIiH
— ANI (@ANI) March 3, 2021
जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से चर्चा की, द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:24
- Like

जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब के साथ बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब से बातचीत की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब के साथ बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय विषयों एवं संयुक्त राष्ट्र से जुड़े मुद्दों के बारे में भी चर्चा की। ’’ गौरतलब है कि भारत ने इसी साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप मेंकार्यभार संभाला है।
External Affairs Minister Dr S Jaishankar spoke with UK Foreign Secretary Dominic Raab today and reviewed the progress in India-UK bilateral cooperation. The two leaders also discussed regional and UN issues.
(File photo) pic.twitter.com/sc6FEMbw2K— ANI (@ANI) March 3, 2021
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के जंगलों में हिज्बुल के ठिकाने का भंडाफोड़ किया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:16
- Like

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।”
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने का पता लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।” प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त दल द्वारा क्षेत्र में की गई छानबीन के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन का ठिकाना मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया।
A hideout of proscribed outfit Hizb-ul-Mujahideen busted & destroyed in the forest area of Seer/Pastoona in Awantipora a joint operation of police and the Army: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/QqGdYUlZR4
— ANI (@ANI) March 3, 2021

