मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 183 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12261 हुई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 24, 2020 10:06AM
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 203 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 69, भोपाल में 86, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 19, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12,261 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 525 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल एवं सागर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 203 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 69, भोपाल में 86, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 19, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,122 निषिद्ध क्षेत्र हैं।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) June 23, 2020
मीडिया बुलेटिन 23 जून 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/TzyyOyg0GK
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़