मिजोरम में कोविड-19 के 184 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 7,147 हुई

covid-19

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 184 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,147 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नए संक्रमितों में पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

आइजोल। मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 184 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,147 हो गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नए संक्रमितों में पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। राज्य में 146 नए मामले आइजोल से आए हैं।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक, हमें सीख लेनी होगी: सोनिया गांधी

इसके अलावालॉन्गतलाई में 11 और कोलासिब में नौ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,779 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,351 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि जोरम मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रही एक संक्रमित महिला की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से शीर्ष अदालत का इनकार

संक्रमण के कारण अब तक कुल 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल 3,23,271 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,230 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। आइजोल जिला प्रशासन ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पांच स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। टीकाकरण अधिकारी लालजावमी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,23,805 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़