तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,873 नए मामले, नौ लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2020 12:53PM
सोमवार को 30 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 360 मामले सामने आए हैं। इसके बाद करीमनगर में 180, रंगारेड्डी में 129, खम्मम जिले में 103 मामले सामने आए हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,873 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,963 हो गई। वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 827 हो गई। सोमवार को 30 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 360 मामले सामने आए हैं। इसके बाद करीमनगर में 180, रंगारेड्डी में 129, खम्मम जिले में 103 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार रविवार 30 अगस्त को 37,791 नमूनों की जांच हुई। वहीं अब तक कुल 13,65,582 नमूनों की जांच हुई। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 36,782 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में मृत्यु दर 0.66 फीसदी है जो राष्ट्रीय स्तर, 1.78 फीसदी से कम है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 92,837 लोग मुक्त हो चुके हैं। वहीं 31,299 मरीजों का इलाज चल रहा है। तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 73.3 फीसदी है जबकि देश में 76.55 फीसदी है।तेलंगाना में 30 अगस्त को 1,873 नए #COVID19 मामले, 1,849 रिकवरी मामले और 9 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,24,963 हो गई है जिसमें 31,299 सक्रिय मामले, 92,837 रिकवरी मामले और 827 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग, तेलंगाना सरकार pic.twitter.com/XZMCsHz6Uk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़