PM-KISAN की 18वीं किस्त जल्द हो सकती है जारी, लाभार्थी को इस दिन मिलेंगे पैसे
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किए गए दौरे के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये अधिक की पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वीं किस्त फरवरी में जारी कर चुके थे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कई लाभार्थियों को है। किसानों को जल्द ही ये राशि जारी होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी हो सकती है। इससे पहले जून 2024 में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की थी।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किए गए दौरे के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये अधिक की पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वीं किस्त फरवरी में जारी कर चुके थे।
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में दो हजार रुपये दिए जाते है। सालाना तौर पर ये राशि छह हजार रुपये होती है। तीन किस्तों में किसानों को ये राशि दी जाती है। ये राशि किसानों को अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च तक दी जाती है।
बता दें कि लाभार्थियों के बैंक खातों में ये राशि सीधे ट्रांसफर की जाती है। योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। समय के साथ ये एक ऐसी योजना बनी जिससे बड़े स्तर पर किसानों को सीधा लाभ पहुंचा है।
किसानों को पूरी करनी होगी ईकेवाईसी
इस योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों को किस्त का हिस्सा पाने के लिए ई केवीईसी को पूरा करना होगा। योजना की वेबसाइट के मुताबिक पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ई केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके अलावा बायोमैट्रिक ई केवाईसी के लिए सीएससी केंद्रों पर जाकर सेवाएं ली जा सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि लाभार्थियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान पर जाना होगा। पेज के दाईं ओर "स्टेटस जानें" टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर कर कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर लाभार्थी का डेटा और स्टेटस रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
लाभार्थी सूची में ऐसे देखें नाम
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
- लाभार्थी सूची टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का विकल्प चुनें
- रिपोर्ट हासिल करें टैब को क्लिक करें
- लाभार्थियों की सूची इसके बाद स्क्रीन पर दिखेगी
अन्य न्यूज़