वायुसेना ने अरुणाचल के द्वीप से 19 लोगों को निकाला: अधिकारी

19-people-stranded-in-flood-hit-arunachal-pradesh-rescued-by-air-force
[email protected] । Aug 31 2018 4:12PM

आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में उफान भरती सियांग नदी के बीच स्थित एक द्वीप से वायु सेना ने 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

ईटानगर। आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में उफान भरती सियांग नदी के बीच स्थित एक द्वीप से वायु सेना ने 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। पूर्वी सियांग के जिला आयुक्त तामियो तातक ने बताया कि जिले के सिल्ले ओयान के तहत आने वाले जामपानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना ने बचाव अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि असम के चरवाहे पिछले 24 घंटे से फंसे हुए थे। सियांग नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने के कारण इन लोगों का नौकाओं से बाहर आना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट घोषित किया है और लोगों को मछली पकड़ने, नहाने और किसी अन्य काम के लिए उफन रही सियांग नदी में जाने से बचने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर से व्यक्तिगत तौर पर बचाव अभियान पर नजर रखी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़