केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले, अबतक 223 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री कहा कि कम से कम 1718 लोग संपर्क में आने से संक्रमित हो गये जबकि 109 मरीजों के संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58,261 हो गई।

तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908नए मामले सामने आए जबकि पांच मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 223 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है। रविवार को इस बीमारी के 1110 रोगी स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री कहा कि कम से कम 1718 लोग संपर्क में आने से संक्रमित हो गये जबकि 109 मरीजों के संक्रमण के स्त्रोत का पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58,261 हो गई। मंत्री ने विज्ञप्ति में कहा कि तिरुवनंतपुरम में 397, अलप्पुझा में 241, एर्नाकुलम में 200, मलप्पुरम में 186, कन्नूर में 143, कोल्लम में 133, कोझिकोड में 119, त्रिच्चूर में 116, कोट्टायम में 106 , पथनमथिट्टा में 104 नये मरीज सामने आये। नए मामलों में से 50 स्वास्थ्यकर्मी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 37,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 20,330 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 36,353नमूने जांच के लिए भेजे गए और अब तक कुल 14,22,558नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़