पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 1,942 नए मामले आये, 24 लोगों की मौत

corona virus

नए मामलों में सिर्फ पुडुचेरी क्षेत्र से ही 1,550 मामले हैं जबकि कराईकल से 227 मामले और यानम से 123 और माहे से 42 मामले हैं। 9,292 मरीजों की जांच के दौरान 1,942 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 20.89 प्रतिशत है।

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,942 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,973 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,069 हो गयी है। नए मामलों में सिर्फ पुडुचेरी क्षेत्र से ही 1,550 मामले हैं जबकि कराईकल से 227 मामले और यानम से 123 और माहे से 42 मामले हैं। 9,292 मरीजों की जांच के दौरान 1,942 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 20.89 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता घटी, दूसरे राज्यों को दिया जा सकता है अतिरिक्त भंडार- मनीष सिसोदिया

राज्य में वर्तमान में 16,568 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें 2,203 मरीजों का इलाज अस्पताल में जबकि 14,365 लोग घर पर पृथक-वास में उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी क्षेत्र में 18 और लोगों की मौत हुई है जबकि कराईकल में तीन, यानम में दो और माहे में एक व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि राज्य में मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत और ठीक होने की दर 77.67 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी का सवाल, क्या इस संघीय ढांचे में कन्नड़ लोग अनाथ हो गये हैं?

अधिकारी ने बताया कि अब तक 8.89 लाख नमूनों की जांच हुई है जिसमें से 7.95 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 33,320 स्वास्थ्यकर्मियों और 19,696 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि 60 साल या उससे अधिक उम्र या गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के 1,24,729 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़