तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,986 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 62,703 हुई

तेलंगाना में कोरोना

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में शुक्रवार को बताया गया है कि इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 519 हो गई है। ये आंकड़े 30 जुलाई की रात आठ बजे तक के है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,703 पहुंच गई हैं। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में शुक्रवार को बताया गया है कि इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 519 हो गई है। ये आंकड़े 30 जुलाई की रात आठ बजे तक के है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं रंगारेड्डी, मेडचल-मल्काजगिरि, संगारेड्डी, वारंगल अर्बन और करीमनगर से भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि सामने आये नये मामलों में से जीएचएमसी से 586 मामले हैं। इसके बाद मेडचल-मल्काजगिरि से 207, रंगारेड्डी जिले से 205 मामले सामने आए हैं। वहीं वारंगल अर्बन से 123, करीमनगर से 116, संगारेड्डी से 108 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 16 साल बाद अचानक नरसिम्हा राव की विरासत कांग्रेस को क्यों जरूरी लगने लगी है?

राज्य में अब तक 45,388 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 16,796 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.82 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की दर 72.3 प्रतिशत है। पृथक-वास से रह रहे संक्रमितों की संख्या 10,632 हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़