पहले चरण का चुनाव सम्पन्न, यहां देखें किस राज्य में कितना हुआ मतदान

1st-phase-election-percentage

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हुई उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: हिंसा और EVM गड़बड़ी की शिकायतों के बीच खत्म हुआ पहले चरण का मतदान

किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

  • पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 63.69 फीसदी औसत मतदान हुआ है। वर्ष 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था।
  • उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर लगभग 58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की सभी लोकसभा सीटों- टिहरी, पौडी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोडा पर लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और 52 प्रत्याशियों का चुनावी भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया। 
  • छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। लगभग 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया साथ ही, नारायणपुर जिले के हरिमरका गांव के निवासियों ने आजादी के बाद पहली बार मतदान किया।
  • महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सात सीटों पर 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे सम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें: सेना की उपलब्धि के पीछे छिपकर चुनाव जीतना चाहते हैं नरेंद्र मोदी: गहलोत

  • बिहार की 4 सीटों के लिए हुए मतदान में 50 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 
  • सिक्किम की बात करें तो 1 सीट पर हुए चुनावों में 69 फीसदी मतदान हुए तो मिजोरम की एक सीट पर हुए मतदान में 60 फीसदी लोगों ने हिस्सा लिया।
  • त्रिपुरा की एक सीट पर 81.8 फीसदी, असम की 5 सीटों के लिए हुए चुनावों में 68 फीसदी तो अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर हुए चुनावों में 66 फीसदी वोट पड़े।
  • पहले चरण में पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 फीसदी औसत मतदान हुआ है।
  • जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर हुआ 54.49 फीसदी मतदान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़