जुनैद हत्याकांड में चार और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर

2 Delhi Government Employees Among Suspects In Junaid Khan''s Murder
[email protected] । Jun 29 2017 11:01AM

हरियाणा के फरीदाबाद में जुनैद हत्याकांड़ में राजकीय रेलवे पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। चारों आरोपी पलवल जिले के होडल के पास के गांव के रहने वाले हैं।

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जुनैद हत्याकांड़ में राजकीय रेलवे पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। चारों आरोपी पलवल जिले के होडल के पास के गांव के रहने वाले हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तों की पहचान अभी कानूनी कारणों से गुप्त रखी गई है। गवाहों व आरोपियों की पूछताछ में बताया है कि चारों गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी अपने ही गांव के एक अन्य साथी के साथ दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन से 22 जून को शाम को अपने गांव जाने के लिए गाजियाबाद मथुरा शटल ट्रेन में चढ़ा था। चार युवक पहले से ही दिल्ली की तरफ से उसी डिब्बे में सवार होकर आ रहे थे। आरोपी ने चारों लोगों के साथ शुरूआत में सीट को लेकर कुछ बहस की।

बल्लभगढ़ स्टेशन पर पहले से सवार युवकों के अलावा दूसरे पक्ष के गांव के 3 या 4 अन्य युवक भी ट्रेन में चढ़ गए। आरोपी के गांव के भी कुछ युवक न्यू टाउन व बल्लभगढ़ स्टेशन से चढ़े थे। दोनों पक्षों पर पुन: कहासुनी व झगड़ा हुआ। लगभग तीन-चार मिनट तक चले झगड़े के दौरान एक युवक ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में लगी चोट से जुनैद की मृत्यु हो गई व उसके दो भाई हाशिम व शाकिर घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों ने मुख्य हमलावर के हुलिए व पहचान के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्दी ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के अतिरिक्त, झगड़े में शामिल अन्य व्यक्तियों तक पहुंचने के भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। वहीं, पलवल में पुलिस उपाधीक्षक (जीआरपी) ने बताया कि जुनैद हत्याकांड में मंगलवार को गांव असावटी से दो स्थानों से सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिला है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। इनमें सीसीटीवी की फुटेज की जांच भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़