उत्तराखंड में कोरोना वायरस से 2 और मौत, संक्रमितों की संख्या 2535, जानें जिलेवार मरीजों की संख्या

Uttrakhand

अब तक प्रदेश में कोविड- 19 से मरने वालों की कुल संख्या 30 हो गयी है। प्रदेश में मंगलवार को सामने आए 134 नए मामलों में सर्वाधिक 26 उधम सिंह नगर जिले के हैं, जबकि देहरादून से 24, पौडी से 20 और टिहरी से 15 मामले हैं। उत्तराखंड में 1602 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जबकि 134 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से महामारी से पीडितों का आंकडा 2535 हो गया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले में 29 वर्षीय कोरोना संक्रमित पुरूष मरीज की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य 52 वर्षीय पुरूष मरीज ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोडा। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में निजी स्कूल नहीं बढ़ा सकते फीस, सरकार ने दिए ये निर्देश

इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोविड- 19 से मरने वालों की कुल संख्या 30 हो गयी है। प्रदेश में मंगलवार को सामने आए 134 नए मामलों में सर्वाधिक 26 उधम सिंह नगर जिले के हैं, जबकि देहरादून से 24, पौडी से 20 और टिहरी से 15 मामले हैं। उत्तराखंड में 1602 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़