हिन्दुत्व एजेंडे के तहत देश में 20 Cr. हिन्दुओं का बनायेंगे वोट बैंक: तोगड़िया

20 million Hindus will be made for vote bank, says Pravin Togadia
[email protected] । Jul 3 2018 8:31PM

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह हिन्दुत्व एजेंडे के तहत देश में 20 करोड़ हिन्दुओं का वोट बैंक बनायेंगे।

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह हिन्दुत्व एजेंडे के तहत देश में 20 करोड़ हिन्दुओं का वोट बैंक बनायेंगे। पूर्व विहिप नेता तोगड़िया ने देश में बढ़ती महंगाई, किसानों की आत्महत्या और बेरोजगारी के लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि हिन्दुत्व मुद्दे पर बनाया गया उनका संगठन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार के अवसर, मजदूरों के हितों की सुरक्षा और किसानों को उनके उत्पाद का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य की मांग करता है।

उन्होंने मुस्लिम लोगों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करने, और उनकी जनसंख्या पर रोकथाम के लिये दो बच्चों की नीति की भी मांग की है। तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले वर्ष देश में 32 हजार से अधिक दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि ​देश का किसान आत्महत्या कर रहा है, युवा बेरोजगार है और सीमाओं पर सैनिक पत्थरबाजों की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

तोगड़िया ने कहा कि वह संगठन के जरिये देश के 20 करोड़ हिन्दुओं तक पकड़ बनाकर वोट बैंक के जरिये राजनीति को लोकतांत्रिक तरीके से प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि करदाताओं से वसूले गए धन को अल्पसंख्यकों पर ही खर्च नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उस धन का उपयोग सभी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिये किया जाना चाहिए। तोगड़िया ने किसानों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के लिये स्वामीनाथम कमेटी की सिफारिशों को लागू करने मांग की है।

उन्होंने केन्द्र सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को रोकने में नाकाम रही है और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की राजे सरकार को केन्द्र सरकार के कामों का नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़