झारखंड में कोरोना संक्रमण के 20 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 323 हुई

jharkhand

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले आये, जिससे इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी।

रांची। झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का क्रम आज भी जारी रहा और कुल 20 नये लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी, जिससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 323 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले आये, जिससे इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 323 हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार पर पर दिशाहीन और अदूरदर्शी होने का लगाया आरोप

इसके अनुसार कल देर शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 303 बतायी गयी थी। आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 323 संक्रमित लोगों में से 158 प्रवासी श्रमिक हैं, जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी से 136 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि तीन की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 184 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़