तेलंगाना में कोरोना के 2,058 नए मामले, 10 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना

सोमवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 277 है। इसके बाद रंगारेड्डी में 143, करीमनगर में 135, वारंगल शहर में 108, सिद्दीपेट में 106 और खम्मम में 103 मामले सामने आए हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,058 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गयी है।  राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी मिली। सोमवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 277 है। इसके बाद रंगारेड्डी में 143, करीमनगर में 135, वारंगल शहर में 108, सिद्दीपेट में 106 और खम्मम में 103 मामले सामने आए हैं। संक्रमण से एक दिन में 10 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 984 हो गयी है। राज्य में अब तक 1.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 30,400 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 59,811 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में अब तक कुल 22.20 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़