आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,320 नये मामले, 98 संक्रमितों की मौत

corona virus

बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में प्रदेश में 21,274 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,75,372 हो गयी है जिनमें से 12,54,291 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले सामने आये जबकि लगभग इतने ही मरीज संक्रमण मुक्त हुये। प्रदेश में मंगलवार को महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे समाप्त हुये 24 घंटे में 91,253 नमूनों की जांच की गयी और 23.36 फीसदी संक्रमण दर के साथ प्रदेश में संक्रमण के 21,320 नये मामले सामने आये। 

बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में प्रदेश में 21,274 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,75,372 हो गयी है जिनमें से 12,54,291 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9,580 हो गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,11,501 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़