गोवा में कोरोना वायरस के 218 नये मामले, 348 और लोग हुए स्वस्थ

corona virus in Goa

अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान कुल 348 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस तटीय राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 38,769 हो गई है।

पणजी। गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस के 218 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,031 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 570 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिलहाल विद्यालय नहीं खुल रहे हैं: अरविंद केजरीवाल

अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान कुल 348 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस तटीय राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 38,769 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 2,692 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़