अरुणाचल में कोरोना वायरस के 221 नए मरीज, कुल मामले 6692 हुए

corona virus in Arunachal

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ जम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 98 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने बताया, नए संक्रमितों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 30 कर्मी, सीआरपीएफ के चार जवान, तीन पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 221 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,692 हो गई हैं। पूर्वोत्तर राज्य में नौ सितंबर को भी 221 मामले आए थे। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ जम्पा ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 98 मामले रिपोर्ट हुए हैं। उन्होंने बताया, नए संक्रमितों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 30 कर्मी, सीआरपीएफ के चार जवान, तीन पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। ईटानगर के पास जुल्ली में स्थित केंद्रीय कारागार के चार कैदी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जम्पा ने बताया कि बुधवार को संक्रमण से ठीक होने के बाद 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 71.53 फीसदी है। प्रदेश में 1892 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 4787 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं 13 रोगी संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2,14,292 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2753 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़