दिल्ली में कोरोना के 2260 नए मामले, 182 लोगों की मौत, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 22 2021 4:45PM
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 23,013 हो गयी है। संक्रमण दर बृहस्पतिवार को 5.5 प्रतिशत थी और शुक्रवार को 4.76 प्रतिशत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,308 है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2260 नए मामले आए तथा 182 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले आए हैं और एक अप्रैल के बाद से संक्रमितों की संख्या 3000 के नीचे रही। दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 23,013 हो गयी है। संक्रमण दर बृहस्पतिवार को 5.5 प्रतिशत थी और शुक्रवार को 4.76 प्रतिशत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,308 है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्विटर पर कहा कि संक्रमण के 2260 नए मामले आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘31 मार्च के बाद से ये सबसे कम संख्या है। अब भी तमाम सावधानी और कोविड के संबंध में उचित व्यवहार अपनाने की जरूरत है।’’ दिल्ली में बुधवार को 3846 मामले आए थे और 235 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को 3231 मामले आए और 233 मरीजों की मौत हो गयी। शुक्रवार को 3009 मामलों की पुष्टि हुई थी और 252 लोगों की मौत हो गयी।दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,260 नए #COVID19 मामले, 6,453 रिकवरी और 182 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2021
कुल मामले- 14,15,219
कुल रिकवरी- 13,60,898
कुल मुत्यु- 23,013
सक्रिय मामले-31,308
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़