जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले, कुल संख्या 546 पहुंची

Jammu and Kashmir

अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में एक जम्मू का है जबकि शेष मामले कश्मीर से हैं। अधिकारी ने बताया, जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 23 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 546 हो गये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में एक जम्मू का है जबकि शेष मामले कश्मीर से हैं। अधिकारी ने बताया, जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है।

केंद्र शासित प्रदेश के 20 में से 18 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण ने अपना पैर पसार दिया है। प्रदेश में सामने आये अबतक कुल मामलों में से 488 कश्मीर से जबकि 58 जम्मू से हैं। इस वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 165 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं। प्रदेश में 375 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़