मोदी सरकार में 230 फीसदी बढ़ा NPA, ‘NDA का नाम अब NPA होना चाहिए’: कांग्रेस

230% increase in NPA, NDA should now be NPA: Congress
[email protected] । May 21 2018 2:36PM

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बैंक संकट में हैं। जनता का पैसा असुरक्षित है। डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकों में जनता का धन असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि इस सरकार में गैरनिष्पादित आस्तियां (एनपीए) 230 फीसदी बढ़ गयी हैं इसलिए अब ‘एनडीए का नाम एनपीए कर दिया जाना चाहिए।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बैंक संकट में हैं। जनता का पैसा असुरक्षित है। डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार में बैंकों का डूबा कर्ज (बैड लोन) 317 फीसदी बढ़ गया। 2014-15 में यह 26,112 करोड़ रुपये था और यह 2017-18 में 1,09,076 करोड़ रुपये हो गया।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सभी बैंकों में एनपीए 230 फीसदी बढ़ गया। यह मार्च, 2014 में 2,51,054 करोड़ रुपये था जो दिसंबर, 2017 में बढ़कर 8,31,141 करोड़ रुपये हो गया।’’।उन्होंने कहा, ‘‘एनडीए का नाम अब एनपीए कर दिया जाना चाहिए।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़