चंडीगढ़ में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 934 हुए

Covid 19

चंडीगढ़ में संक्रमण से ठीक होने के बाद 24 कोविड-19 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 599 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक जांच के लिए कुल 13,069 नमूने लिए गए हैं।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 934 हो गए है। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पांच मामले सेक्टर 15 में, दो-दो मामले सेक्टर, 46, मौली जागरन, सारंगपुर, सेक्टर 22, सेक्टर 48 और पीजीआई परिसर में सामने आये तथा एक-एक मामला सेक्टर -40, सेक्टर -32, हालो माजरा, खुदा लाहोरा, सेक्टर -61, सेक्टर -23 और धनास में सामने आये। 

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले आए सामने, कुल लोगों की संख्या बढ़कर 507 हो गई

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से ठीक होने के बाद 24 कोविड-19 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 599 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक जांच के लिए कुल 13,069 नमूने लिए गए हैं और उनमें से 12,076 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 56 की रिपोर्ट का इंतजार है। शहर में अब तक कोविड-19 की वजह से कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में अभी 321 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़