राजस्थान में सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया

24-people-killed-in-road-accident-in-rajasthan-pm-expresses-sorrow-over-incident
[email protected] । Feb 27 2020 8:24AM

13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जिसमें चालक भी शामिल है। वहीं 11 अन्य लोगों की मौत लखेरी शहर के एक अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि 24 शवों का पोस्टमार्टम एक सरकारी अस्पताल में हुआ।

कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के बूंदी जिले के कोटा-दौसा राजमार्ग पर बुधवार को सुबह हुए एक हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। लखेरी के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस में कम से कम 29 लोग सवार थे और वह कोटा से सवाई माधोपुर जा रही थी, उसी दौरान बस के चालक श्याम सिंह का नियंत्रण वाहन से हट गया और यह नदी में जा गिरी। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना लखेरी पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पापड़ी गांव के पास की है। यह बस पुल से नदी में जा गिरी। पुल पर न कोई दीवार थी और न ही रेलिंग। 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जिसमें चालक भी शामिल है। वहीं 11 अन्य लोगों की मौत लखेरी शहर के एक अस्पताल में हुई। पुलिस ने बताया कि 24 शवों का पोस्टमार्टम एक सरकारी अस्पताल में हुआ। कोटा के किशोरपुरा मैदान में 21 मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया जबकि दो को बारन जिले के पलायथा और एक को कोटा के श्रीनाथपुरम भेज दिया गया। चार वर्ष के एक बच्चे के शव को दफना दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के बूंदी में बस के नदी में गिरने की खबर से बेहद दुख हुआ है। हादसे में कई लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़