केरल में कोरोना वायरस के 240 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या पांच हजार के पार

corona virus in Kerala

स्वास्थ्य मंत्री के. के. सैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नये मरीजों में से 152 लोग विदेशों से आये हैं और 52 व्यक्ति दूसरें राज्यों से लौटे हैं। शनिवार को नये मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5204 हो गयी।

तिरूवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 240 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर पांच हजार के पार चली गयी। स्वास्थ्य मंत्री के. के. सैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नये मरीजों में से 152 लोग विदेशों से आये हैं और 52 व्यक्ति दूसरें राज्यों से लौटे हैं। शनिवार को नये मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5204 हो गयी। विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस के 209 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में एक लाख 77 हजार लोग पर्यवेक्षण में हैं। सैलजा ने बताया कि 1,74,844 लोगों को संस्थागत एवं गृह पृथक—वास में रखा गया है जबकि 2,915 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 367 लोगों को शनिवार को भर्ती कराया गया है। मलप्पुर में 37, कन्नून में 35, पलक्कड़ में 29, पथनमथिट्टा में 22, अलप्पुझा और त्रिच्चूर में 20-20, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में 16-16 , कासरगोड में 14, एर्नाकुलम में 13, कोझिकोड में आठ, कोट्टायम में छह, इडुकी और वायनाड में एक एक नया मरीज सामने आया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़