राजस्थान की 25 सीटों के लिए 249 उम्मीदवार मैदान में, होगी कांटे की टक्कर

249-candidates-in-the-fray-for-25-ls-seats-in-rajasthan
[email protected] । Apr 22 2019 8:58PM

निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य की सभी 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और अब 249 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के लिए कुल 249 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। राज्य में चुनाव दो चरण में होंगे और दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का सोमवार को आखिरी दिन था। निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य की सभी 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और अब 249 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य की 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को जबकि 12 सीटों के लिए छह मई को मतदान होगा। इसके अनुसार दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 173 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद यह संख्या 153 रही। इनमें से 19 ने अपने नाम वापस ले लिए जिसके बाद कुल 134 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश की युवा पीढ़ी पीएम मोदी को चाहती है और देश में मोदी की मांग है: रावत

दूसरे चरण में शामिल 12 लोकसभा क्षेत्रों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर है। इन 12 सीटों के 23,783 मतदान केंद्रों पर 2.30 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं जिन जिन 13 लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना हैं उन पर कुल 115 उम्मीवार चुनावी मैदान में हैं। इन लोकसभा क्षेत्र में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़