भैंसा में हिंसा के मामले में नियंत्रण में स्थिति, 25 लोग गिरफ्तार

25-people-arrested-in-case-of-violence-in-buffalo
[email protected] । Jan 14 2020 2:16PM

निर्मल जिले के भैंसा नगर में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। नगर में रविवार देर रात उस समय दंगा हो गया था जब कुछ लोग बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल चला रहे थे।

हैदराबाद। निर्मल जिले के भैंसा नगर में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नगर में रविवार देर रात उस समय दंगा हो गया था जब कुछ लोग बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल चला रहे थे। इन दुपहिया वाहनों के शोर के चलते दो समुदायों के बीच बहस हुई और मामला पथराव तथा आगजनी तक जा पहुंचा। संघर्ष आधी रात तक चलता रहा।

इसे भी पढ़ें: JNU हिंसा मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिए जाने के बावजूद दोनों समुदायों के कुछ लोग सोमवार को आपस में फिर भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्च किया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि स्थिति शंतिपूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण में है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखी गई है और दोनों समुदायों से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नगर में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़