आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,526 नये मामले, 24 मरीजों की मौत

मम

आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,933 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,526है। संक्रमण के नये मामलों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 404 नये मरीज मिले।

इसे भी पढ़ें: चीन की 'महान' कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होना चाहते हैं जैकी चैन, स्वतंत्रता के विरोध में भी दे चुके हैं बयान

इसके बाद चित्तूर में 391, प्रकाशम में 308, कृष्णा में 269, पश्चिम गोदावरी में 235, एसपीएस नेल्लोर में 210, गुंटूर में 178, कडप्पा में 157 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार प्रकाशम जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक छह मरीजों की मौत हुई, इसके बाद चित्तूर में चार जबकि गुंटूर, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में दो-दो लोगों की मौत हुई। अनंतपुरमू, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की जान गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़