27 साल बाद अब उप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगीः शीला

[email protected] । Jul 26 2016 10:57AM

उत्तर प्रदेश में 27 साल बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुये शीला दीक्षित ने कानपुर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चौथे नंबर पर होगी।

कानपुर। उत्तर प्रदेश में 27 साल बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुये दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार रात यहां कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चौथे नंबर पर होगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 27 बरसों में सपा, बसपा और भाजपा के शासन काल में उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता ही चला गया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि दिल्ली को पहले मुगलों ने बनाया और फिर अंग्रेजों ने उसे खड़ा किया लेकिन दिल्ली को संजाने सवारने का काम शीला दीक्षित ने किया। इसी तरह वह उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश का विकास करेंगी।

दिल्ली से चली कांग्रेस पार्टी की यात्रा सोमवार रात सवा ग्यारह बजे कानपुर के घंटाघर पहुंची। राज बब्बर ने कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी को निशाना बनाते हुये कहा कि वह कभी कभार ही कानपुर आते हैं और उन्हें कानपुर के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां जाति आधारित राजनीति करती हैं लेकिन कांग्रेस हर उस आदमी, नौजवान, बेरोजगार, किसान और महिला के साथ है जिन्हें उनका हक नहीं मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़