पुडुचेरी में कोरोना के 273 नए मामले, नौ और लोगों की मौत हुई

covid 19 in Puducherry

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटों में तीन महिलाओं सहित नौ और लोगों ने वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

पुडुचेरी। पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 23,191 पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटों में तीन महिलाओं सहित नौ और लोगों ने वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 3,783 नमूनों की जांच की गई, जिनमें संक्रमण के 273 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23,191 है। मंत्री ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 1,40,107 नमूनों की जांच हो चुकी है। राव ने कहा कि सोमवार को मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 77.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 509 मरीज ठीक गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई। राव ने कहा कि अब तक कुल 23,191 मामले आ चुके हैं जबकि 4,659 मरीजों का इलाज चल रहा है और 18,065 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 467 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़