अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 28 नए मामले, संक्रमितो की कुल संख्या 16,948 हुई

infections cases

कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में आठ, लोअर दिबांग वैली में सात, वेस्ट कामेंग में पांच, पापुम्पारे और ईस्ट कामेंग में दो-दो तथा लेपा राडा और ईस्ट सियांग जिले में एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,948 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की संख्या 56 है। राज्य में 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 का पता रैपिड एंटीजन जांच, तीन का पता आरटी-पीसीआर और एक का पता ट्रूनैट प्रक्रिया से चला। कैपिटल कॉम्प्लेक्स रीजन में आठ, लोअर दिबांग वैली में सात, वेस्ट कामेंग में पांच, पापुम्पारे और ईस्ट कामेंग में दो-दो तथा लेपा राडा और ईस्ट सियांग जिले में एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हुए कोरोना से संक्रमित

अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में सेना के दो जवान और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 16,800 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके है और लोगों के स्वस्थ होने की दर 99.13 प्रतिशत है और संक्रमित पाए जाने की दर 0.54 प्रतिशत है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 571 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच के साथ ही अब तक कुल 4,19,072 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 1,65,414 लोगों का टीकाकरण हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़