IIT-खड़गपुर परिसर में 28 दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

fire

दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में आईआईटी-खड़गपुर परिसर में कम से कम 28 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘‘परिसर में टेक मार्केट में शुक्रवार शाम सात बजकर 50 मिनट पर आग लगी। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।’’ 

इसे भी पढ़ें: मानव संसाधन विकास मंत्री ने IIT दल को कोविड-19 की किफायती जांच विकसित करने की दी बधाई 

उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो लॉकडाउन के कारण बाजार में सभी दुकानें बंद थीं। प्रथम दृष्टया आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है लेकिन जांच चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़