असम में कोविड-19 के 2,805 नए मामले आए, 35 मरीजों की मौत

 covid-19 came

सम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई।

गुवाहाटी। असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोविड​​​​-19 के लिए 1,70,856 नमूनों की जांच के बाद 2,805 रोगियों का पता चला।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे से बच्चों की सुरक्षा के लिए उपाय करें : ममता बनर्जी

असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में अब 31,278 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,48,442 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें सोमवार को ठीक हुए 4,699 मरीज शामिल हैं। कोविड-19 रोगियों में ठीक होने की दर 92.40 प्रतिशत है। राज्य में 56,89,544 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए हैं, जिनमें से 10,84,626 लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़