UP में कोरोना संक्रमण के 2,840 नए मामले, 20 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Coronavirus

अधिकारियों ने बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,840 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके सापेक्ष इसी अवधि में 2,220 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,840 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 5,21,988 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को मीडिया को ताजा आंकड़ों से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,840 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके सापेक्ष इसी अवधि में 2,220 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। राज्‍य में इस समय 23,357 लोगों का उपचार चल रहा है और बीमारी को मात देने वालों की संख्‍या 4,91,131 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, शिवराज सरकार ने तय की गाइडलाइन 

प्रसाद ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में 10,395 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 2,167 लोगों का निजी अस्पतालों में तथा शेष अन्य का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 और रोगियों की मौत होने के बाद अब तक इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 382 नए मामले लखनऊ में सामने आए हैं। इसी अवधि में गाजियाबाद में 255, मेरठ में 249, गौतमबुद्धनगर में 175 और कानपुर नगर में 162 नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर! साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन की उपलब्ध होंगी चार करोड़ खुराकें 

इस अवधि में लखनऊ में सर्वाधिक चार लोगों की मौत हुई है जहां अब तक 954 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। कानपुर नगर में अब तक 761, मेरठ में 375, वाराणसी में 362 और गोरखपुर में 315 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि राज्‍य में अब मरीज़ों के ठीक होने की दर 94.08 प्रतिशत हो गई है। प्रसाद ने दिल्‍ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि का जिक्र करते हुए राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़