उत्तर प्रदेश में कोरोना से 29 और लोगों की मौत, 1799 नए मरीज

corona in Uttar Pradesh

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में चार, वाराणसी, रामपुर, रायबरेली तथा उन्नाव में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,799 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,817 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा छह मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर नगर में चार, वाराणसी, रामपुर, रायबरेली तथा उन्नाव में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1799 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 236 नए मरीजों का पता राजधानी लखनऊ में लगा है। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 166, गाजियाबाद में 162 तथा मेरठ में 157 नए मरीज सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को एक लाख 51 हजार से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 96 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों में 0 से 10 साल तक के बच्चों का प्रतिशत 0.82 है। इसके अलावा 11 से 20 साल की उम्र के मृतकों का प्रतिशत 1.36 है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, संक्रमण के 3,944 नए केस

वहीं, 21 से 30 साल के मृतकों का प्रतिशत 4.41 है। इसके अलावा 31 से 40 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 8.33, 41 से 50 साल के बीच के मृतकों का प्रतिशत 14.70 तथा 51 से 60 वर्ष की आयु के मृत मरीजों का प्रतिशत 25.0 प्रतिशत है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के मृतकों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 45.38 है। प्रसाद ने कहा कि अधिक उम्र के लोग खासतौर पर जिन्हें एक साथ कई बीमारियां हैं वह संक्रमण के सबसे ज्यादा खतरे में हैं। उन्हें लेकर खास एहतियात बरता जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़